रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बड़ौनी तिराहे पर 23 दिसंबर को हुए सड़क दुर्घटना के मामले में नया मोड़ सामने आया है। इसी मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को तीन घंटे तक चक्का जाम किया था, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। वहीं अब चक्काजाम करने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा।

अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: तीन ट्रक जब्त, 4 से वसूला एक लाख से अधिक का जुर्माना, धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ा रहे थे वाहन

दरअसल, 23 दिसंबर को बड़ौनी तिराहे पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। दुर्घटना को हत्या बताते हुए परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी। इसी मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने कल यानी गुरुवार को तीन घंटे तक चक्का जाम किया था, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

CM Dr Mohan Seoni Tour Cancelled: सीएम डॉ मोहन का सिवनी दौरा रद्द, राष्ट्रीय शोक के चलते कार्यक्रम हुआ निरस्त

अब पुलिस ने चक्का जाम करने वालों पर मामला दर्ज करने का निर्णय लिया है। इस बीच दुर्घटना में घायल सौरभ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने स्वीकार किया है कि गाड़ी दुर्घटना के कारण गिर गई थी। सौरभ ने यह भी खुलासा किया कि कुछ लोगों ने उस पर झूठा बयान देने का दबाव डाला था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m