नेहा केशरवानी, रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर विधवा महिलाओं का पिछले 224 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. विधवा महिलाएं अपनी मांगों को लेकर रायपुर क बूढ़ा तालाब धरना स्थल में प्रदर्शन कर रहीं हैं. वहीं आज अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर महिलाएं मटका हुंकार रैली निकाली.

अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के बैनर तले प्रदर्शनकारी अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 224 दिन से धरना दे रहे हैं. बुधवार को प्रदेश भर से 1269 लोग अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर मटका हुंकार रैली निकाले. मटका फोड़ कर महिलाओं ने विरोध भी जताया. इस प्रदर्शन में विधवा महिलाओं के साथ पुरुष भी अनुकंपा नियुक्ति की मांग में शामिल रहे. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती रही. महिलाओं ने कहा कि अन्य विभाग में किसी भी पद पर योग्यता के आधार पर हमें नियुक्ति दिया जाए.

बता दें कि धूप, गर्मी, बारिश की परवाह किये बगैर महिलाएं धरना दे रही हैं. महिलाएं नियुक्ति की मांग को लेकर तरह-तरह के प्रदर्शन कर चूंकी हैं. जिसमें जल समाधि, अर्थी यात्रा, सद्बुद्धि यज्ञ, मुंडन करा कर प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी तक अनुकंपा नियुक्ति की मांग पूरी नहीं हुई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें