धमतरी। बर्मा में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या मुसलमानों ने हिस्सा लिया. नारेबाजी करते हुए मुस्लिमों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.उन्होंने बर्मा सरकार द्वारा किए जा रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
जामा मस्जिद के सदरे अंजुमन ने कहा कि बर्मा सरकार ने बेकसूर मुसलमानों का खून बहाकर बर्मा सरकार ने इंसानियत को तार-तार किया है. अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विश्व बिरादरी से बर्मा पर सैन्य कार्रवाई की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के इशारे पर मुस्लिम अल्पसंख्यकों का कत्लेआम किया जा रहा है जो निंदनीय है.