चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मरीजोंं के साथ ही मौत का सिलसिला भी बढ़ रहा है. भिलाई शहर में डेंगू से 11 माह की मासूम की मौत हो गई. अब तक डेंगू से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों की संख्या में कई अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती है. मरने वालों में सबसे ज्यादा दुर्ग और भिलाई के ही है. इसका सबसे ज्यादा असर खुर्सीपारा इलाके में है.

जिलों में डेंगू अपना पैर पसार चुका है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद डेंगू के मरीजों को इलाज के लिए कोई बेहतर इलाज  रायपुर रेफर किया जा रहा है, लेकिन यहां भी अव्यवस्थाएं सिर चढ़कर बोल रही हैं. बावजूद इसके डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक दो दिनों में अब तक 60 मरीजों को रायपुर लाया जा चुका है.

शनिवार रात को ही अनन्या जायसवाल नाम की 11 माह की मासूम ने दम तोड़ दिया है. जो कि खुर्सीपार वार्ड 36 की रहने वाली है. जिसका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसको डेंगू के कहर से बचाया नहीं जा सका. डेंगू से जिले में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक हुई मौतों में सबसे ज्यादा मासूम बच्चे इसका शिकार हुए है.