यशवंत साहू. दुर्ग/भिलाई. Dengue Fever अपना पैर फिर से पसारने लगा है. दुर्ग जिले में 24 घंटे में डेंगू के 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में रविवार को 2 और चरोदा के इंदिरापारा में 1 डेंगू मरीज मिला है.

  भिलाई के दोनों मरीजों में एक 32 वर्षीय महिला और दूसरा 24 वर्षीय पुरुष है. इन दोनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, जबकि चरोदा का मरीज रायपुर से लौटा है. वह 11 वर्षीय बालक है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भिलाई के दोनों मरीजों में एक बीएम शाह अस्पताल और दूसरा शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.

इन तीनों मरीजों से अबतक मिले कुल डेंगू मरीजों की संख्या 76 हो गई है. इसमें 33 मरीजों का दूसरे राज्यों या शहरों से लौटना हुआ है. नागपुर से 10, रायपुर से 5, मथुरा, आगरा, गुजरात, बालोद, ओडिशा, बिहार से एक-एक, बनारस से 2, दिल्ली से 3, हैदराबाद व अहमदाबाद से 3-3 लोग लौटे.

Dengue में क्या लक्षण उभरते हैं

डेंगू में आम फ्लू जैसे लक्षण उभरते हैं. ये लक्षण 2 से 7 दिन तक रह सकते हैं. डेंगू मच्छर के काटने पर 4 से 10 दिन में बीमारी पूरी तरह फैल जाती है. शुरुआत में सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मिचली आना, उल्टी, हड्डियों या मांसपेशी में दर्द, चकत्ते जैसे लक्षण होते हैं. अगर सही से इलाज न मिला तो यही सामान्य डेंगू गंभीर बन जाता है. इसमें पेटदर्द, खून की उल्टी, तेज सांस चलना, मसूड़ों से खून जैसी दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा डीएचएफ (डेंगू रक्तस्रावी बुखार) में मरीज के शरीर पर लाल चकत्ते, नाक, मसूड़ों और पेशाब में खून आनाऔर हल्की खुजली हो सकती है. ऐसे में तुरंत डॉक्टरी सलाह लेकर अस्पताल ले जाने में देर नहीं करनी चाहिए.

दुबई में Rakhi Sawant ने शेख से रखी ऐसी मांग, सुनकर भागने लगे शेख …