कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में डेंगू के हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई जिले डेंगू से प्रभावित हैं। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे के अंदर 167 नए पॉजीटिव मरीज पाए गए।
इन पॉजीटिव मरीजों में 110 ग्वालियर जिले के रहने वाले हैं। जिसमें 65 बच्चे भी शामिल हैं। शेष मरीज प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शामिल हैं।
ग्वालियर में बीते 7 दिनों में 338 लोग डेंगे की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें कि 65 फीसदी बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही ग्वालियर जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 915 हो गया है।