हेमंत शर्मा, इदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर में 19 मई डेंगू के मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर अब इंदौर में 466 डेंगू के मरीजों की संख्या जा पहुंची है. इनमें 11 मेल और 8 फीमेल मरीज हैं.

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ के रेस वाले बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार, कहा- गांधी परिवार में जो रेस चल रही है उसको देखें

शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या पर अब प्रशासन को भी ड़ेंगू के लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव बदलाव करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के 14 से अधिक टीमें शहर में लार्वा खोजने और लोगों को जागरूक करने के लिए काम कर रही है.

इसे भी पढ़ेः MP में लव जिहादः नाम बदलकर दोस्ती की, भरोसे में लेकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर इस तरह आरोपी की खुली पोल

बता दें कि शहर के मेघदूत नगर वर्धमान नगर और अमितेश नगर तक डेंगू पहुंच चुका है और यहां से भी डेंगू के नए मामले सामने आए हैं. इंदौर में अभी तक डेंगू से 99 बच्चे प्रभावित हुए हैं. फिलहाल शहर में मात्र 21 से डेंगू के एक्टिव हैं. वहीं इनमें से 15 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!