हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रदेश में कोरोना के बाद अब जानलेवा डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर सहित प्रदेश के कई शहर डेंगू की चपेट में आ गए हैं। इंदौर में लगातार इसके मरीज सामने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : MP में बाढ़ ने छोड़ा दर्द के निशान, शासन-प्रशासन बेखबर, पीने के पानी को भी हैं मोहताज

आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में डेंगू के 9 मरीज सामने आए। वहीं पिछले 3 महीनों में 11 केस सामने आए थे। डेंगू पीड़ितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफा ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। डेंगू से बचाव के लिए जहां नगर निगम द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग का काम किया जा रहा है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की 14 टीम शहर में लार्वा की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें : रिश्वत के आरोपी लेखापाल और भृत्य को हुई 4-4 साल की सजा, लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया था गिरफ्तार

स्वास्थ विभाग ने शासकीय अस्पतालों और अपनी टीमों को अलर्ट कर दिया है। इंदौर सीएमएचओ का कहना है कि पिछले दिनों डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टीमों को सर्वे करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति डेंगू से संक्रमित पाया जाता है तो उसके परिवार और उसके आसपास के क्षेत्रों का भी सर्वे किया जाए, ताकि डेंगू के संक्रमण पर भी लगाम लगाई जा सके।

इसे भी पढ़ें : ‘भारतीयों नफरत छोड़ों’ के ट्वीट पर गृहमंत्री ने ‘दिग्गी’ को दी मौन व्रत की सलाह, कहा- उनके ट्वीट से नफरत फैलती है