अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप जारी है और मलेरिया विभाग शहर में डेंगू के खतरे को मानने को तैयार ही नहीं है। राजधानी में 15 साल के बच्चे की कथित तौर पर डेंगू से मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार कोलार में रहने वाले 15 साल के बच्चे को डॉक्टर ने डेंगू बताया था। परिजनों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया लेकिन आराम नहीं मिला। चार दिन पहले अचानक बच्चे के बेहोश होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वेंटिलेटर पर शिफ्ट होने के बाद बच्चे के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। शुक्रवार देर रात शॉक सिंड्रोम में आकर दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार राजधानी में डेंगू के केस फिलहाल 700 के पार हो चुके हैं।
वहीं प्रर्देश में ढ़बते डेंगू को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। रोकथाम जनजागरण और इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है। किसी भी जगह पानी जमा न हो इसको लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग नगरीय प्रशासन और ग्रामीण विकास विभाग इसको लेकर काम कर रहा है। संपूर्ण इलाज के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। लार्वा डेवलप न हो इसको लेकर भी सतत् निगरानी रखी जा रही है।
इधर मिड डे मील में गड़बड़ी करने वालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद सरकार एक्शन में है। मिड डे मील में गड़बड़ियों को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की गड़बड़ी न हो उसके लिए पूरे प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा किसी भी तरह के खाने में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। गड़बड़ी के लिए जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कल ही दूषित भोजन का सेवन करने से कई बच्चों की तबीयत खराब हुई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए