लखनऊ. राजधानी लखनऊ में 24 घंटों में डेंगू के 42 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य टीमों ने मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए 2,547 घरों का निरीक्षण किया. ताजा मामले, इंदिरा नगर (4), ऐशबाग (4), चंद्रनगर (4), एनके रोड (5), चिनहट (4), तुडियागंज (4) और मलिहाबाद (3) इस तरह से सामने आए.
बता दें कि लखनऊ में हाल ही में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. इसने 5 और 3 नवंबर को 40 और 4 नवंबर को 39 मामले देखे. विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही डेंगू के नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान न हो, लेकिन खतरा बना हुआ है. जिलाधिकारी ने सिविल अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें – बढ़ते डेंगू के मामलों पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, अधिकारीयों को दिए ये निर्देश…
राज्य की राजधानी में डेंगू और अन्य संचारी रोगों के प्रसार को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने तीन स्तरीय टीमों का गठन किया है. बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारी मिलकर काम करेंगे.