रायपुर. डेंगू की चपेट में आए एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई. मामला दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक का है. पाटन ब्लाक निवासी गगन रघुवंशी बीते कई दिनों से डेंगू की चपेट में था. अचानक हालत गंभीर होने के कारण उसके परिजनों ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. मगर उपचार के दौरान शुक्रवार रात्रि 12 बजे करीब मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि गगन एक मात्र संतान था, जिसकी डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं परिजनों ने बताए कि जब से बालक डेंगू की चपेट में आया है. अब तक 75 हजार रुपए से ज्यादा इलाज के लिए खर्च कर चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में डेंगू का कहर छाया हुआ है.
भिलाई व दुर्ग में अब तक डेंगू के डंक से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है. डेंगू के कहर से पूरे प्रदेश भर में अब तक लगभग 50 से ज्यादा मौत हो चुकी है. प्रदेश भर में डेंगू की चपेट में आए दिन किसी न किसी की मौत हो रही है. भिलाई व दुर्ग में अब तक डेंगू के डंक से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है. वहीं डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. वहीं प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पताल में डेंगू व मलेरिया के चपेट में आए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.