चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. यहां डेंगू का कहर लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि यहां डेंगू की बीमारी के चलते एक और बच्चे की मौत हो गई है. बता दें कि भिलाई में एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी मौत हुई है.जिसके बाद से ही लोगों में आक्रेश में है.

जानकारी के मुताबिक छावनी क्षेत्र के 9 सालक के रौनक साहू डेंगू की बीमारी से ग्रषित था. जिसका इलाज पिछले चार दिनों से स्पर्श हॉस्पिटल में चल रहा था. बताया गया है कि रौनक की तबीयत लगातार बिगड़ते ही जारी रही थी. जहां रौनक ने आज दम तोड़ दिया है

बता दें कि जिले में अब तक डेंगू के करीब 100  से ज्यादा संभावित मरीज पाए गए हैं, जिनका ईलाज भिलाई के सेक्टर 9 और जिला अस्पताल सहित अन्य निजी चिकित्सालयों में जारी है.

लगातार डेंगू से प्रभावित मरीजों के सामने आने से शहर में हडकंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक लापरवाही से लोगों में खासा आक्रोश है.गौरतलब है कि इससे पहले बीते मंगलवार को भी भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र के एक बच्चे की मौत डेंगू से हो गई थी. आनंद साहू नाम के इस बच्चे की उम्र करीब 11 साल थी. वहीं 2 वर्षों के आंकडों की बात की जाए तो जिले में डेंगू से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. अब मरीजों की बढ़ रही संख्या ने एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी है.