लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ने के साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. सड़क पर गाड़ी चलाना जानलेवा साबित हो रहा है. बुधवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां 6 वाहन आपस में टकरा गए. इसमें तीन बसें, एक ट्रक और 2 कार शामिल हैं. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा बांगरमऊ थाना इलाके के नसिरापुर गांव के पास का है.
मिली जानकारी के अनुसार, सभी वाहन लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे. इनमें आगे चल रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे यात्री घबरा गए और चीख-पुकार मच गई. हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. फिर घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से 6 यात्रियों की हालत गंभीर है, उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है.
आगरा के ट्रांस यमुना थाना इलाके में कोहरे के चलते झरना गांव के पास नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा हो गया. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा प्रतापगढ़ में दो बसों की बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसा नगर कोतवाली के भुपियामऊ के पास हुआ. इसमें 12 यात्री घायल हो गए हैं. उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
वहीं, फतेहपुर में भी घने कोहरे के कारण तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. घटना थरियांव थाना इलाके के पास पूर्वी बाईपास की घटना है. यहां ट्रेलर ने डीएमसी को टक्कर मार दी. डीएमसी को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. डीएमसी चालक घटना के बाद लगभग आधा घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा. स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक