देवरिया. यूपी के देवरिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा मृतक सपा नेता प्रेमचंद यादव का ड्राइवर और गनर दोनों था. आरोपी की निशानदेही पर राइफल को भी जब्त कर लिया गया है. इस वारदात के समय तीन राउंड राइफल से गोली चलाई थी. नवनाथ मिश्रा ऊर्फ पट्टू अभयपुरा का रहने वाला है.  

पुलिस के मुताबिक उसने कबूल कर लिया है कि वारदात के वक्त वह वहां मौजूद था. वह घटना स्थल पर पहुंचा, जहां गोलू और संदीप नामक व्यक्तियों ने इसे रायफल पकड़ा दी. इसने तीन राउंड गोली चलाई जिसकी वजह से गोली सत्य प्रकाश दुबे सलोनी दुबे और गांधी दुबे को लगी थी. बरामद लायसेंसी राइफल मृतक प्रेमचंद यादव के नाम से थी.

इसे भी पढ़ें – देवरिया कांड पर चंद्रशेखर ने CM योगी को दी सलाह, कहा- किसी से भेदभाव न करते हुए निभाए राजधर्म

बता दें कि देवरिया जनपद में 2 अक्टूबर को एक जमीनी मामले में छह लोगों की नृसंश हत्या की गई थी. इसमें एक ही परिवार के 6 लोगों मौत हो गई. मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे. इस नरसंहार के बाद पुलिस ने इस मामले में 28 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने 20 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक