देवरिया. रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को लेहड़ा टोल पर 6 लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया था. देवरिया कांड को लेकर फतेहपुर गांव में मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता और सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. समाजवादी पार्टी के नेताओं के द्वारा मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने की जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
पुलिस ने ग्रामीणों को मृतक के घर पर पहुंचने से पहले रोक लिया. पुलिस सैकड़ों लोगों और सपा नेताओं को समझाने में जुटी रही. जानकारी मिलने के बाद मौके ASP, SDM, CO, कई थानों की फोर्स पहुंची और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके सैकड़ों लोगों को वहां से खदेड़ा.
इसे भी पढ़ें – देवरिया कांड : मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में शामिल राइफल भी बरामद
सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने अपने एक्स अकाउंट से शलभमणि त्रिपाठी के बयान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि ”देवरिया कांड पर विधायक कह रहे हैं कि अगर सपा की हैसियत है तो उनकी एक हजार जांच करा ले. सपा तो विपक्ष में है”. आप सियासी रोटी सेंकना बंद कर प्रशासन की जवाबदेही व जिम्मेदारी तय करा लें और अगर पीड़ितों को निष्पक्ष न्याय दिलाने की आप में हैसियत हो तो न्याय जरूर दिला दें.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक