संतोष तिवारी, जगदलपुर। विधिक माप विज्ञान (पेक बंद वस्तुएं) अधिनियम 2011 के तह्त विगत दिवस विभाग के द्वारा संजय बाजार स्थित लक्ष्मी अन्न भंडार में छापा मारकर अनाज की 100 बोरियां जब्त की गई साथ ही लाइसेंस नवीनीकरण हेतु समझाईश भी दी गई। उक्त दुकान में चावल की बोरियो में खुदरा मूल्य लिखा नहीं पाया गया वहीं इलेक्ट्रॉनिक तराजू में मुहर नहीं लगी थी एवं बोरियों की पैकेजिंग का लाईसेन्स भी नहीं होना पाया गया।

उल्लेखनीय है कि विभाग के संयुक्त जांच दल का दौरा विगत सप्ताह से जारी है। कलेक्टर श्री धनंजय देवांगन के निर्देशानुसार जिला निरीक्षक महेन्द्र के साथ लगातार छापा मार कर प्रतिष्ठानों से बहुत सी अनियमितताएं पकड़ी गई। इनमें उपभोक्ता सरंक्षण के 2009 व 2011का सरासर उल्लंघन किया गया। नियमानुसार हर पेकेट्स में घोषणाएं लिखनी होती है जिनमंे पैकेजिंग तिथी, बेस्ट बिफोर, वजन और कस्ट्मर केयर नम्बर आदि स्पष्ट हो।

उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विभाग समय-समय पर प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करता है इसी क्रम में सम्भाग के चारामा कांकेर स्थित दो पेट्रोल पंपो में सत्यापन प्रमाण पत्र नहीं पाया गया जिस पर मामला पन्जीबद्ध किया गया। इसी तरह बचेली गीदम दन्तेवाड़ा में भी मिठाई की दुकान, लोहा, किराना, हार्डवेयर, वेल्डिंग, ज्वेलरी, नमकीन पैकेट्स आदि की जांच में सत्यापन और घोषणाएं नहीं पायी गई इस पर प्रकरण दर्ज कर कारवाई की गई।

सोनारपाल के बाजार में निरीक्षण के दौरान कुछ गल्ला व्यापारियों के खिलाफ अधिनियम 2009 के तहत कारवाई की गई। जगदलपुर में संजय बाजार के अलावा कुम्हार पारा स्थित सम्राट ज्वेलर्स में भी अनियमितता पायी गई, कुम्हारपारा में ही शिव शक्ति टेªड्र्स, शिव शक्ति सा मिल और गणपति टेªड्र्स में भी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। इन्डस्ट्रीयल एरिया (मदर टेरेसा वार्ड) पटेल सा मिल (आर.के. इण्डस्ट्रीज) गीदम रोड के कोल्ड स्टोरेज और सीमेन्ट दुकानों में सील का पुनः सत्यापन नहीं पाया गया। इसी तरह ईगल मसाले की रैपर जांच हेतु ली गई यहां भी सभी इलेक्ट्रॉनिक मशीन बिना सील के पाया गया ऐक्ट 2009 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

जिला निरीक्षक ने बताया कि उपभोक्ता किसी भी दुकानदार से विभाग द्वारा जारी सत्यापन प्रमाण पत्र की मांग कर सकता है साथ ही पैकेट्स बंद वस्तु को तौलाया भी जा सकता है। विभाग उपभोक्ता हितों के लिए है कोई भी कभी भी सीधे हमसे सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करवा सकता है उन्होने कहा कि यह कारवाई लगातार जारी रहेगी।