पंकज सिंह भदौरिया दन्तेवाड़ा. जिले में बहने वाली शंखनी-डंखनी नदी में बालपेट में बिना लीज आवंटित जगह से रेत भरते 8 गाड़िया पकड़ाई गई हैं माइनिंग विभाग ने सभी गाड़ियों को अवैध खनन करते हुये पकड़ा है गाड़ियों को कलेक्ट्रेट परिसर में लाकर खड़ा किया गया. माइनिंग विभाग ने आगे की कार्यवाही शुरू करते हुए सभी वाहनों के फीटपास और रेत की मात्रा के हिसाब से फाइन करने की तैयारी शूरू कर दी है.
बता दे कि माईंनिंग विभाग ने मांझीपदर, दन्तेवाड़ा, गुमड़ा,बालूद इन जगहों पर निर्धारित विभाग की लीज की खदान मौजूद है.लेकिन बचेली किरन्दुल की तरफ से आई गाड़िया इन जगहों को छोड़कर बाहर से रेत खनन कर रही हैं. अचानक से माईंनिंग विभाग ने दबिश देकर इन गाड़ियों को पकड़ा है.
माईंनिंग अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नदी पर 4 खदानें विभाग ने आबंटित करवाई हैं. उसके बाद ये अलग अलग जगह से रेत का अवैध खनन कर गाड़ियों में में रेत भरी जा रही थी मात्रा के हिसाब से पेनाल्टी की जाएगी.