नितिन नामदेव, रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार से शुरू हो रहे राज्योत्सव में सभी प्रदेशवासियों से शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राज्योत्सव धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे. इसमें राज्य और केंद्र सरकार के विकास की झलक नजर आएगी. इसे भी पढ़ें : Whitewash : न्यूजीलैंड ने भारत का सूपड़ा किया साफ, वानखेड़े में 25 रन से शिकस्त देकर 3-0 से जीती सीरीज
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राज्योत्सव में प्रदेश की सांस्कृति और कला को प्रदर्शित करने का काम किया जाएगा. 6 तारीख को राज्योत्सव के समापन पर अलंकरण दिए जाएंगे. देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का आगमन होगा. इसमें अनेक स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय स्तर के भी कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे.
अरुण साव ने आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयानों को लेकर कहा कि पंडित शास्त्री विद्वान कथावाचक हैं. धर्माचार्य के किसी भी विषय पर बोलना अनुचित है. उन्होंने जो भी बात कही है, अपने बुद्धि विवेक के बल पर कही है. निश्चित रूप से हमारा देश सनातन परंपरा को मानने वाला देश रहा है.
वहीं बस्तर ओलंपिक को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि कला को निखारने के लिए और अवसर देने के लिए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. यह बस्तर ओलंपिक बस्तर के शांति और विकास के साथ-साथ बस्तर के नौजवानों के प्रतिभा को निहारने के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है.
उन्होंने बताया कि सभी विकासखंड जिलों में इसके अलावा संभावित स्तर पर भी बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जाएगा. बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी इस आयोजन में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत व्यापक तरीके से बस्तर ओलंपिक की तैयारी की जा रही है. बस्तर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक