रायपुर. मणिपुर हिंसा को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर भाजपा और पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर कई सवाल भी उठाए हैं. टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा, मणिपुर लगभग 3 महीने से जल रहा है, क्यों? सामूदायिक नफ़रत के कारण !
आगे उन्होंने सवाल करते हुए कहा, केंद्र में किसकी सरकार? भाजपा की. राज्य में किसकी सरकार? भाजपा की. 83 दिनों से मौन कौन है? प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री. इस आग में घी किसने डाली? भाजपा ने! उस आग पर ‘Divide and Rule’ की रोटी कौन सेंक रही है?
आगे टीएस बाबा ने लिखा, भाजपा सरकार! गरीबों से निचोड़ कर पूंजीपतियों को देश की संपत्ति कौन बेच रहा है? अंग्रेजों की मुखबिरी कौन करते थे और आज की ‘East India Company’ कौन है? जवाब सभी को पता है. INDIA से बौखला गए हैं पीएम मोदी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें