![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Deputy CM Arun Sao in Mahakumbh. महाकुंभ नगर में त्रिवेणी संगम में स्नान लगाने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम अपने पूरे मंत्रिमडल के साथ यहां पहुंचे हैं. सभी भक्ति में डुबे हुए नजर आए. प्रयागराज एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र आने के बीच सभी ने बस में भजन भी गाया. फिर सभी संगम पहुंचे. यहां छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मां गंगा की गोद में अठखेलियां करते नजर आए. वे नदी में ऐसे खेल रहे थे मानों जैसे कोई बालक मां की गोद में खेलता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-13T145313.701-1024x536.jpg)
इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : संगम की धरती से सीएम साय ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, बोले- उनको तो हमारे संतों ने धर्म से ही बाहर कर दिया… रमन सिंह ने कही ये बात
लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए डिप्टी सीएम साव ने कहा कि बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है गंगा मईया की गोद में. सनातन के महापर्व महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिला है. मन में बड़ा आनंद है. देश और छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि की कामना हम गंगा मईया से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि माता की गोद में जिस तरह बच्चे होते हैं, वैसी ही अनुभूति यहां पर हो रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे…’ भक्ति में डूबा साय मंत्रिमंडल, सीएम विष्णुदेव ने गाया भजन
राज्यपाल, सीएम, मंत्रिमंडल, सांसद, विधायक सभी पहुंचे प्रयाग
बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद और कांग्रेस के 6 विधायक आज प्रयागराज पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस के भी विधायक प्रयागराज आए हैं. संगम में स्नान कर सभी पुण्य के भागी बनेंगे. साथ ही मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें