संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं लोरमी विधायक अरुण साव आज लोरमी के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने अचानकमार टाइगर रिजर्व के दूरस्थ वनांचल गांव महामाई में आयोजित नवीन हनुमान एवं महामाया दाई की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने देवी देवता के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की. वही इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव मांदर की ताल पर आदिवासियों के साथ झूमते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में डिप्टी सीएम अरुण साव एक अलग अंदाज में ग्रामीणों के साथ मांदर बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वही इस बीच अरुण साव ने वनांचल के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया है. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता संजय राजपूत ने बताया कि हनुमान जी एवं महामाया दाई की मूर्ति करीब 300 वर्ष पहले भूगर्भ से प्रकट हुई थी जिसके नाम पर ग्राम का नाम महामाई पड़ा. जहां आज नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. इस कार्यक्रम में आस-पास क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक