कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम ने हाल ही में एक पैगाम जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी समय नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजंस यानी NRC की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘जब तक व्यापक गाइडलाइन नहीं आती तब तक पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।’ 

‘MP में किसी भी समय शुरू हो सकती है NRC की प्रक्रिया’, मुफ्ती-ए-आजम ने दी हिदायत, कहा- मुस्लिम समुदाय रहे तैयार…

राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि CAA, NRC और कॉमन सिविल कोड की गाइडलाइन के आए बिना कुछ भी कहना ठीक नहीं है। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी पर कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है। ऐसी कार्यवाहियां व्यक्ति को देखकर नहीं बल्कि मुद्दों के आधार पर होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H