डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सीएम बनाने वाले ऑफर वाले बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव के इस ऑफर पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सपने देख रहे हैं. मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखे जा रहे हैं.
दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा में दोनों डिप्टी सीएम से कहा था कि 100 विधायक लाओ सीएम बना देंगे. जिस पर अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास एक भी मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए अर्नगल बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव ट्रेलर है, हम 2024 में सभी सीटों पर जीतेंगे.
इसे भी पढ़ें- आजम खान की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें; महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी, कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम लोग पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं. योगी सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है. सरकार का डंका पूरे देश में बज रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सपने देख रहे हैं. सपा में मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में यात्री की गर्दन में घुसी रॉड
गौरतलब है कि गुरुवार को रामपुर में सपा प्रमुख एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं रामपुर में आजम के सामने दोनों डिप्टी सीएम को ऑफर देता हूं कि डिप्टी सीएम की कुर्सी में कुछ नहीं रखा है. 100 विधायक लेकर आओ, हम मुख्यमंत्री बनाएंगे.
इसे भी पढ़ें- आज़म खान के फिर बिगड़े बोल: चुल्लू भर पानी में डूब मरो, कहा- भैंस-बकरी चोर, किताब चोर से मुकाबला नहीं कर पा रहें
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक