लखनऊ. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में संचालित योजनाओं को तय समय में पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल के विस्तार देने में लापरवाही न बरतें. रोगी कल्याण समिति के बजट इस्तेमाल करें. इमरजेंसी में मल्टी औ पैरामॉनीटर लगाए जाए. साथ ही बेड पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- काशी पहुंचीं ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम विदिशा, कहा- बाबा का धाम देखकर धन्य हो गई
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव की ओर से प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को पत्र जारी कर कहा कि विभिन्न मदों में जारी की गई धनराशि का सदुपयोग कर जानकारी प्रेषित की जाए. निर्माणाधीन इमारतों, दवाओं, स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित योजनाओं को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं. इमरजेंसी ओटी का 24 घंटे संचालन हो. इमरजेंसी पैथोलॉजी जांचे हों. रोगियों को भर्ती करने में लापरवाही न बरतें. 24 घंटे पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जाँचें हों.
इसे भी पढ़ें- BJP सांसद ने की सीएम की तारीफ, कहा- सच्चे योगी हैं मुख्यमंत्री
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर से जारी निर्देशों के तहत प्रदेश के पूर्व चयनित 18 जिलों में दस से 27 फरवरी तक हाथीपांव-फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संचालित है. पात्र व्यक्तियों को एमडीए के तहत दवा खिलाएं. साथ ही ई-कवच पोर्टल पर इसकी जानकारी साझा करें. प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जानकारी दी कि 13 फरवरी से विशेष टीकाकरण पखवाड़ा शुरू हुआ है. निर्देश दिए हैं कि छूटे हुए सभी बच्चों को टीका जरूर लगे.
इसे भी पढ़ें- Big News : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को बड़ा झटका, विधानसभा सदस्यता रद्द
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक