कानपुर. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर दौरे पर है. कानपुर में भाजपा OBC मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि 80 में से “केवल” 80 सीटें जीतनी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र कश्यप ने पिछड़ों को पार्टी से जोड़ने का काम किया. इस वक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा बहुत फायदे में है. यूपी की राजनीति ओबीसी केंद्रित हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, दलित-पिछड़े को अधिकार से वंचित कर रही सरकार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछड़ों को बधाई, नरेंद्र मोदी को लोकप्रिय पीएम बनाया. साल 2024 में 400 से ज्यादा सीटों से सरकार बनाएं. वहीं यादवों को लेकर उन्होंने कहा कि यादव जितना जातिवादी है, उतना राष्ट्रवादी भी हैं. बहुसंख्य मतदाता कमल का बटन दबाएगा.

इसे भी पढ़ें: AAP का नगरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ, संजय सिंह बोले- पार्टी का नारा ‘हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ’

डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले भाजपा में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ होता था. प्रकाश पाल ने इसे मोर्चा बनाने का काम किया. आज यूपी की राजनीति OBC केंद्रित हो गई है. जो परिवार में किसी को पिछड़ा मानते थे उनमें बेचैनी बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें: समझौता वार्ता में नहीं पहुंचे ऊर्जा मंत्री; बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर बोले शैलेंद्र दुबे, 72 घंटे बाद आगे की रणनीति तय करेंगे

केशव प्रसाद ने कहा कि 2024 के लिए उत्तरदायित्व है, लोग साजिश कर रहे हैं. कमल पर वोट कैसे पड़े. हर बूथ पर कम से कम 10 से 100 OBC वर्ग के लोग खड़ा करें. उन्होंने कहा कि जो 73 जीत सकता है वह 80 भी जीत सकता है.

इसे भी पढ़ें: बिजली कर्मियों की हड़ताल पर शिवपाल यादव बोले- अच्छे दिन का तो पता नहीं, हर तरफ है अर्जी और गुहार…