लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान सामने आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिलों में 3 ग्राम सभाओं में जनता चौपाल होगी. लाभार्थियों को अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर के परियोजना निदेशक DRDA को निलंबित कर दिया गया है. भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी को जड़ मूल से समाप्त करना है.
वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम योगी की अगुवाहई में उत्तर प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है. हम नए कीर्तिमान बना रहे हैं. जो गुजरात मॉडल है, जो मोदी मॉडल है आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी इसी रूप में दिखाई देगा, जैसे आपको गुजरात में देखने को मिला है.
इसे भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर खाई में पलटी स्कूली बस, हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी में परिवार पर हुई फायरिंग पर भी प्रतिक्रिया दी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कहा कि दूसरे दल तैयारी करें ना करें, इससे हमें कुछ लेना देना नहीं. हमारे कार्यकर्ताओं की जो भीड़ है. वह इस बात के संकेत है कि बीजेपी के पक्ष में जनमानस का पूरा मूड बना हुआ है. इसीलिए बीजेपी के लिए जो दावेदारी है वह सर्वाधिक है.
इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर 3 सालों तक युवती से रेप, आरोपी के घर पहुंची पीड़िता के साथ हुई मारपीट
केशव मौर्य का कहना है कि एक-एक सीट पर जब कई-कई आवेदन आते हैं तो प्रसन्नता होती है. लोगों को भरोसा है कि बीजेपी का कमल खिलेगा जो डबल इंजन की सरकार है और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सपा का कोई भविष्य नजर नहीं आता है. यह जरूर है कि मुलायम सिंह यादव जी के प्रति जो सिम्पैथी थी उसका फायदा मैनपुरी में समाजवादी पार्टी को मिला है.
इसे भी पढ़ें- Video : बदमाशों के हौसले बुलंद, बंदूक के दम पर महिला से लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक