नई दिल्ली। International Trade Fair के दिल्ली पवेलियन में इस बार गवर्नेंस के दिल्ली मॉडल की झलक दिखेगी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन किया. दिल्ली पवेलियन को इस बार केजरीवाल सरकार द्वारा फिर से निर्मित किए गए चांदनी चौक का डिज़ाइन दिया गया है, जहां भविष्य के भारत की झलक देखने को मिलेगी.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश की प्रगति में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन, इंडस्ट्री, एनवायरनमेंट के माध्यम से नया अध्याय लिख रही है. दिल्ली में बहुत से नए प्रयोग हुए हैं, देश में टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट वगैरह के क्षेत्र में जो भविष्य में होगा, दिल्ली में वो आज ही हो रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जब लोग ट्रेड फेयर में आएं, तो दिल्ली के पवेलियन में ज़रूर आएं और भविष्य के भारत की तस्वीर देख कर जाएं.
दिल्ली पवेलियन इस साल उद्योग विभाग, डीएसआईआईडीसी, शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य निदेशालय, पर्यावरण निदेशालय, दिल्ली जल बोर्ड और पर्यटन विभाग जैसे दिल्ली सरकार के कई विभागों के स्टॉल से सजा हुआ है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ दिल्ली पवेलियन के सभी स्टॉलों का दौरा किया.

इस बार दिल्ली पवेलियन में शामिल प्रमुख स्टॉल्सस्वास्थ्य विभाग- इस बार दिल्ली पवेलियन में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोहल्ला क्लीनिक के कामकाज और दिल्ली के ओवरऑल हेल्थ इंडिकेटर्स के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विजिटर्स के लिए ऑनसाइट टेस्ट और चेकअप की व्यवस्था भी की गई है. यहां मौजूद डॉक्टरों की टीम विजिटर्स को ब्लड प्रेशर, बीएमआई जांच, ब्लड शुगर जांच, प्राथमिक चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी, साथ ही इस पवेलियन में लोग कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी करवा पाएंगे.

दिल्ली जल बोर्ड- दिल्ली जल बोर्ड के स्टॉल में जल बोर्ड द्वारा दिल्ली में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के प्रोजेक्ट्स को दिखाया गया है. इसमें शामिल हैं-
1.      दिल्ली में 24 x 7 पानी की आपूर्ति
2.      यमुना क्लीनिंग (यमुना की सफाई)
3.      दिल्ली में वाटर बॉडीज का कायाकल्प
दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम- डीटीटीडीसी ने इस बार अपने स्टॉल में केजरीवाल सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किए गए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ स्कीम को दर्शाया है. इस योजना के तहत दिल्लीवासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाई जाती है. इसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या, वैष्णो देवी, शिरडी, महाराज रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन की तीर्थ यात्रा की व्यवस्था है और इसका सारा खर्च केजरीवाल सरकार उठाती है.
दिल्ली परिवहन निगम- डीटीसी ने इस बार अपने स्टॉल में केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में ई-बसों की शुरुआत और सरकार द्वारा डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा जैसे योजनाओं को प्रदर्शित किया है.

शिक्षा निदेशालय- शिक्षा विभाग के पवेलियन में दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर तैयार किए गए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे को दर्शाया गया है, साथ ही शिक्षा विभाग के स्टॉल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए तैयार किए गए हैप्पीनेस करिकुलम, EMC करिकुलम, बिजनेस ब्लास्टर, देश के मेंटर प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया गया है.

पर्यावरण विभाग- पर्यावरण विभाग ने अपने स्टॉल में कनाट पैलेस में इन्स्टॉल किए गए स्मॉग टावर के मॉडल को प्रदर्शित किया है, साथ ही विभाग द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण और प्रदूषण को नियंत्रित करने के तरीके को भी प्रदर्शित किया गया है.

उद्योग विभाग- दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग ने अपने स्टॉल में DSIIDC द्वारा शुरू किए गए नए प्रोजेक्ट्स को दिखाया है, साथ ही इस स्टॉल में दिल्ली सरकार द्वारा इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस, केजरीवाल सरकार द्वारा जल्द शुरू की जाने वाली स्टार्ट-अप नीति और दिल्ली एम्पोरियम के उत्पाद की भी झलक देखने को मिलती है.

तिहाड़ जेल दिल्ली- दिल्ली पवेलियन में मौजूद तिहाड़ जेल के स्टॉल से कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखा और खरीदा जा सकता है.