कुंदन कुमार, पटना. केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातीय जनगणना की मंजूरी पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातीय जनगणना की शुरुआत करके इस देश के सपने को साकार करने का काम किया।

‘पीएम ने सबके सपनों को पूरा किया’

पटना में आज गुरुवार (1 मई) को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, हमारे 21 जिला के जितने भी प्रभारी मंत्री हैं, जातीय जनगणना पर जाकर प्रेस वार्ता करेंगे और इस देश में जितने लोग हैं, चाहे वो कांग्रेस की सोनिया गांधी हो या राहुल गांधी हो या लालू प्रसाद यादव या हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके सपनों को पूरा करने का काम जातीय जनगणना करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

चार एमपी वाला को क्या क्रेडिट दे?

डिप्टी सीएम ने कहा कि, बिहार के विकास में हम क्या योगदान कर सकते हैं, इसको लेकर हमारे मंत्री समीक्षा कर रहे हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पटाखे फोड़ने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, चार एमपी वाला को क्या क्रेडिट दे? लोकतंत्र में जनमत होता है और जनमत प्रधानमंत्री के साथ है। उन्होंने कहा कि, राजद को काम करने का तरीका पता नहीं है, बस सब हमारी जमीन है और सबको हम हड़प ले।

लालू यादव और कांग्रेस के लिए कही ये बात

वहीं लालू प्रसाद के ट्वीट पर की यूनाइटेड फ्रंट की सरकार ने इसको पारित किया पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, 1995/96 में अगर यह पारित हुआ तो अभी तक लागू क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि, 10 साल तक केंद्र में लालू यादव के समर्थन से सरकार थी, अगर यह लागू नहीं हुआ तो इसके लिए अपराधी कौन है?

वहीं, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को मैं इसलिए याद करता हूं कि इस देश में राजीव गांधी जी की चर्चा वह करती हैं की राजीव गांधी ने सपना देखा था कि महिलाओं को आरक्षण मिले और लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण की कॉपी ही फाड़ दी थी। डिप्टी सीएम ने एक बार फिर से कहा कि, सबका सपना सिर्फ मोदी जी ही पूरा कर सकते हैं, यहां सब सिर्फ क्रेडिट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ‘मोकामा का टिकट हमारे पास है…’, विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अनंत सिंह का बड़ा बयान, कहा- 20 दिन में आऊंगा जेल से बाहर