कुंदन कुमार, पटना. Samrat Chaudhary Attack Lalu Yadav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीम राव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शाह को पागल करार दिया था साथ ही उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी थी. लालू के इस बयान पर बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, लालू यादव राजनीतिक तौर पर एक चोर की तरह साबित हुए हैं.
लालू यादव के चोर साबित हुए- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू यादव राजनीतिक तौर पर एक चोर की तरह साबित हुए हैं. लालू यादव अमित शाह को क्या बोलेंगे? लालू यादव बिहार के खजाने को चुराने वाला चोर है. जिसने बिहार के गरीबों का पैसा चुराने का काम किया. ये पंजीकृत अपराधी आज देश के गृह मंत्री को गाली देने का काम कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने काह कि, लालू जैसा अपराधी जिस राज्य में रहेगा, वो राज्य कभी बड़ा नहीं हो सकता है. ये बिहार का दुर्भाग्य है कि लालू यादव जैसे नेता को बिहार के लोगों को झेलना पड़ता है.
लालू यादव को बताया भाटवा दाग
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद भाटवा दाग है. अंबेडकर का सपना अगर किसी ने पूरा किया है वह नरेंद्र मोदी हैं. लालू यादव 90 में कहते थे रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. लालू यादव ने पहले रानी लाया फिर राजकुमार लाया फिर राजकुमारी लाई अब लालू जी किसको लाओगे? बिहार में लोकतंत्र का हत्यारा लालू यादव है.
लालू यादव ने शाह को लेकर कही थी ये बात
अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने कहा कि, अमित शाह पागल हो गए हैं. वो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से घृणा करते हैं. मैंने देखा है..सुना. हम उनके पागलपन को खंडन करते हैं. उन्होंने कहा कि, भीमराव अंबेडकर महान थे हैं…भगवान हैं. लालू द्वारा गृह मंत्री पर विवादित बयान को लेकर देश भर की राजनीति में अलग बहस छिड़ सकती है.
वहीं, जब लालू यादव से पूछा गया कि, क्या अमित शाह का इस्तीफा होना चाहिए.. तो उन्होंने कहा कि, तुरंत इस्तीफा देना चाहिए… भागना चाहिए… उनको राजनीति से त्याग देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बाहुबली RJD विधायक रीतलाल के भाई पिंकू यादव ने किया सरेंडर, पुलिस ने सुबह ठिकानों पर की थी छापेमारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें