कुंदन कुमार/पटना: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ भीम राव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता पूरी तरह गड़बड़ हो चुकी है और कोई जवाब देने वाला नहीं है. कांग्रेस पार्टी की ओर से इनके लोगों ने पिछले 75 वर्षों में भारत को लूटने का काम किया है.
‘बिहार को लूटने में लगा है’
वहीं, तेजस्वी यादव ने X पोस्ट के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री पर मानसिक रूप से अशांत होने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसलिए वो यात्रा का नाम बदल रहे हैं. इसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों में कई यात्राओं पर निकले हैं. यह नया नहीं है और लालू प्रसाद यादव का परिवार सिर्फ बिहार को लूटने में लगा है. जिस व्यक्ति का जीवनकाल ही लूटने का प्रमाण हो गया हो. पूरे परिवार ने बिहार को लुटा और अब देश को लूटने का काम कर रहे है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 3 बच्चों की मां और 2 बच्चों के बाप ने किया ऐसा कांड…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें