Samrat Chaudhary Attack on Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बिहार में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौरा चल रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) पर डिप्रेशन वाले बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary)और मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि देश में मजाक नहीं हो रहा। उनके पिताजी ने बिहार में 15 साल मजाक किया है। देश मे लोकतंत्र है और ये देश किसी परिवार का गुलाम नहीं है।
वहीं बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद डिप्रेशन में हैं उनका यह बयान बताता है कि वह हताशा और निराशा हैं।
दरअसल तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी डिप्रेशन में हैं। इसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद जी ने 15 साल तक क्या किया है? बिहार की जनता जानती है। पीएम मोदी जी ने 80 करोड़ लोगों को खाना दिया है। ज्ञान नहीं है तो पहले तेजस्वी यादव ज्ञान अर्जन करें।
Delhi Breaking: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने का काम किया है। बोलने के लिए, सपना देखने के लिए सब स्वतंत्र हैं। दो चरणों में जिन सीटों पर चुनाव हुए पहले वहां जमानत बचा लें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक