कुंदन कुमार, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते दिनों प्रगति की 50वीं बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सुधार, प्रभावी क्रियान्वयन और व्यापक परिवर्तन बेहद जरूरी हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने आज सोमवार (5 जनवरी) को प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी की प्रगति बैठक को लेकर जानकारी साझा की है और बिहार में केंद्र सरकार की ओऱ से चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।
सम्राट चौधरी ने कहा कि, प्रगति बैठक में पीएम मोदी के लेवल पर पूरे राज्य के चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद रहें। बैठक में पूरे देश में जितनी परियोजना चल रही हैं, उसकी समीक्षा की गई। सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, बिहार जैसे राज्य में अभी 7.5 लाख करोड़ की योजनाएं अभी चल रही हैं। अभी 96 परसेंट कार्य थे, जिसे केंद्र सरकार ने पूरा किया। रेलवे की 38 परियोजनाएं चल रही हैं, जिसकी लागत 1 लाख 98 हज़ार करोड़ की है।
सम्राट चौधरी ने बताया कि, बिहार में केंद्र सरकार द्वार सड़क की 124 योजना, पॉवर सेक्टर में 10 योजना, अर्बन सेक्टर और केमिकल योजना से लेकर पोर्ट तक की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं की वो बिहार में इतनी सारी योजनाएं चला रही हैं। ये एक गौरव का क्षण है। मैं इसके लिए मीडिया को भी बधाई देना चाहता हूं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि, पीएम मोदी का यह एक अच्छा कदम है। राज्यों को भी इससे सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि, राज्य में कई एक्सप्रेसवे बनने की कवायत शुरु हो गई है। कोसी बैराज पर भी काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए’, दिल्ली दंगा केस में उमर-शरजील को जमानत नहीं मिलने पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


