संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिले के लोरमी में 290 करोड़ की मल्टी विलेज जलप्रदाय योजना और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही, नवरंगपुर में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। सिर्फ इतना ही नहीं, दिनभर आयोजित इन कार्यक्रमों के बाद उपमुख्यमंत्री साव ने राउत नाचा महोत्सव में शिरकत की, जहां उनका अनोखा अंदाज भी देखने को मिला। दरअसल, इस दौरान उपमुख्यमंत्री साव विधायक गजेंद्र यादव के साथ राउत वेशभूषा में राउत नृत्य करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत खुड़िया मल्टी-विलेज योजना से जिले के तीनों विकासखंडों के 206 गांवों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जिले के करीब 60 हजार परिवारों को योजना का फायदा मिलेगा। बता दें कि खुड़िया जलाशय के सामने ही 23 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। योजना का काम एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई
लोरमी में 290 करोड़ की मल्टी विलेज जलप्रदाय योजना और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के भूमिपूजन के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने क्षेत्रवासियों को बधाई दी और जानकारी देते हुए बताया कि खुड़िया मल्टी-विलेज जल प्रदाय योजना में खुड़िया जलाशय के पानी को शुद्ध कर गांव-गांव में बनी पानी टंकियों के माध्यम से घरों तक पहुंचाया जाएगा। जल गुणवत्ता से प्रभावित और ग्रीष्म ऋतु में जल स्तर के ज्यादा नीचे चले जाने से संकटग्रस्त गांवों को इससे पूरे साल भर स्वच्छ पेयजल मिलेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक और यादगार पल के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को साफ-सुथरा पानी उनके घर में पहुंचा कर देने के लिए जल जीवन मिशन योजना संचालित कर रही है। विष्णु देव की सरकार में सांय-सांय विकास कार्य हो रहा है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्य अभियंता बिलासपुर संजय सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से 206 ग्राम के लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना में 423 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिले के लोरमी विकासखंड के 84 गांवों में 87 टंकी के माध्यम से 27 हजार 627 परिवारों के 1 लाख 16 हजार 148 लोग, मुंगेली विकासखंड के 86 गांवों में 91 टंकी के माध्यम से 19 हजार 737 परिवारों के 86 हजार 408 लोग और पथरिया विकासखंड के 36 गांवों में 38 टंकी के माध्यम से 12 हजार 248 परिवारों के 46 हजार 25 लोग सहित कुल 2 लाख 48 हजार 581 लोगों को योजना से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
नवरंगपुर में 33/11 केवी नवीन सब स्टेशन का किया लोकार्पण
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली जिले के दौरे के दौरान लोरमी तहसील के ग्राम नवरंगपुर में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्थापित 33/11 केवी नवीन सब स्टेशन का भी लोकार्पण किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज बहु प्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। इस नवीन सब स्टेशन के शुभारंभ से क्षेत्र के 22 ग्रामों के लगभग 6 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
राउत नाचा महोत्सव में उपमुख्यमंत्री साव का दिखा अनोखा अंदाज
भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रमों के बाद शाम होते ही लोरमी के हाईस्कूल मैदान में यादव समाज के राउत नाचा महोत्सव में शिरकत करते हुए नजर आए। जहां उनके साथ दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक गजेंद्र यादव राउत वेशभूषा में राउत नृत्य करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें VIDEO
गौरतलब है कि इस राउत नृत्य प्रतियोगिता में दूर-दूर से टीमें आई हुई हैं, जिनके द्वारा सांस्कृतिक वेशभूषा में अपना प्रदर्शन दिखाया जा रहा है। जहां पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कृत करने के साथ ही अन्य टीमों को भी पुरस्कार दिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें