Bihar News: मोतिहारी जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के कनकटी गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान भड़की हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस हिंसा में अजय यादव नामक युवक की हत्या के बाद बीजेपी राजद पर हमलावर है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अयज यादव की हत्या पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है.
‘तेजस्वी की चुप्पी पर उठाया सवाल’
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिल्ली में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, नेता प्रतिपक्ष जंगलराज के नायक लालू प्रसाद के पुत्र हैं. ना ही वे अपनी जाति के प्रति और ना ही अपने धर्म के प्रति ईमानदार हैं. मुहर्रम के जुलूस के दौरान अजय यादव की हत्या हुई लेकिन आप (तेजस्वी यादव) मौन क्यों हैं?
डिप्टी सीएम ने कहा कि, ‘यादव’ टाइटल लगाने के बाद भी आपने अजय यादव के प्रति संवेदना व्यक्त क्यों नहीं की? धिक्कार है वोट की राजनीति और तुष्टीकरण की राजनीति में अपना जमीर बेचने वाले लोगों पर, ऐसे लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रश्न उठा रहे हैं?
जानें क्या है पूरा मामला?
पूरी घटना रविवार देर रात की है, जब मुहर्रम के जुलूस से लौट रहे करीब 30-35 युवकों ने मोतिहारी के कनकटी गांव में अचानक हमला कर दिया. लोगों के अनुसार तलवार और धारदार हथियारों के साथ, पुराने विवाद को लेकर यादव सामाज के लोगों पर हमला किया गया. इसमें अजय यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में चल रहा है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें