नितिन नामदेव, रायपुर। कांग्रेस के आरक्षण वाले सोशल वॉर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि संविधान के आधार पर चलने वाले बीजेपी की सरकार संशोधन किसके कार्यकाल में अधिक इतिहास देखें हुए हैं. अगर संविधान में बदलाव का मसला है तो CAA और UCC में है. अब जो बातें हैं संविधान खत्म करना, आरक्षण खत्म करना निराधार बातें है. जनता सब समझती है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है.

छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल पुनर्वास नीति में बदलाव करने जा रही है. जिसके तहत उन्हें कई सारी सुविधाएं दी जाएगी. वहीं नक्सलियों के पुनर्वास नीति को अपग्रेड किये जाने पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कोशिश की जा रही है, कहते हैं कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की पुनर्वास नीति अच्छी है लेकिन उसमें और सुधार कर रहें हैं. मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में पूरी प्रक्रिया के साथ और अच्छा कराने का प्रयास करेंगे ताकि युवा इस दिशा में न जाए. लोगों का विश्वास सरकार पर बढ़े इस पर प्रयास किया जा रहा है.

पोस्टरों को लेकर कहा विजय शर्मा ने कहा कि इंडी गठबंधन में पोस्टर भी हावी हो जाता है. उनके मनोबल में कमी होगी. इसलिए पोस्टर भी हावी हो जा रहा है. जनता तक विषय पहुंचाने के अपने-अपने तरीके होते हैं. जिन तरीकों का उन्होंने पहले अभ्यास किया है. इस पर उन्हें चिंता करनी चाहिए. पीएम मोदी पर राजनीति करते हैं. मोदी जी को कहा सिर फोड़ देंगे, ऐसे थोड़ी बात होती है. अधिक गड़बड़ियां है इसलिए अधिक तस्वीरें हैं.

इलेक्शन कमीशन के बीजेपी को धर्म के आधार पर वोट मांगने और कांग्रेस को संविधान बदलने को लेकर नोटिस भजने पर विजय शर्मा ने कहा, कोई मुझे बता दे कैसे हो रही है. किसी राज्य के लिए यह कैसे संभव होगा कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण दे और उसके लिए राम मंदिर बनाने की बात न करे?

किर्गिस्तान में फंसे छात्रों से बातचीत पर कहा कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में रहने वाले छात्रों से व्यक्तिगत बातचीत हुई. सबके पास मेरा और लोगों का नंबर है वो सुरक्षित है. मुख्यमंत्री ने भी उनकी चिंता की उनका मार्गदर्शन है. सब से बात की गई है अलग से नंबर जारी नहीं किया गया है.

ओडिशा में नशे के खिलाफ कार्रवाई पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि पहले बीजेपी की सरकार बन जाए. जैसे ही सरकार बनेगी, कार्रवाई की जाएगी.

मालवाहक गाड़ियों को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मसला पालन का नहीं है. गांव में गाड़ियां उपलब्ध है. यह जनजागरण का विषय है.
लोग आपसी बातचीत करके किफायती गाड़ियों का उपयोग करते हैं. गाड़ियों के फिटनेस के लिए बात हुई है, इसमें विभाग बात कर रहा है.