लक्षिका साहू, रायपुर। दुर्ग में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या (Durg Minor Rape Murder के मामले में उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर न्याय यात्रा के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह पीड़ित परिवार को शर्मिंदा करने जैसा है. कांग्रेस क्या करना चाह रही है, यह हमारी समझ से बाहर है. यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन आज, हनुमान जयंती पर कई कार्यक्रम… पढ़ें और भी खबरें

बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने 18 से 21 अप्रैल को दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा निकालने और 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना को लेकर कहा था कि नवरात्रि के समय जब पूरे देश में कन्याभोजन हो रहा था. तब छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मासूम बच्ची के साथ अनाचार हो गया, उसकी हत्या हो गयी. राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद बेटियां, बहनें, मातायें सुरक्षित नही है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को कानून की चिंता नही है, रोज हत्याएं, लूट, बलात्कार हो रहे है.