सुरेश परतागिरी, बीजापुर। राज्य के गृह मंत्री एवं डिप्टी सीएम विजय शर्मा बीजापुर प्रवास पर रहे. हालांकि उनका यह दौरा गोपनीय था. गृहमंत्री शर्मा ने कहा, बस्तर में बड़ी शांति स्थापित हुई है. आगे नियत समय पर पूरी तरह से शांति स्थापित होगी. नक्सली दहशत के चलते जिस मार्ग से कोई आना-जाना नहीं कर सकता था, अब उस सड़क से बेखौफ लोग आना-जाना कर रहे हैं.

बस्तर में चार दशक से ज्यादा समय से काबिज नक्सलवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विजन पर शर्मा ने कहा, समय सीमा के अंदर नक्सलवाद समाप्त होगा. बहुत ही ताकत के साथ नक्सल उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाया गया. नतीजतन बस्तर में बड़ी शांति स्थापित हुई है.

प्रशासन, पुलिस एवं अर्ध सैन्य बल के अधिकारी के साथ की बैठक

अपने बीजापुर प्रवास को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उनका दौरा नक्सल उन्मूलन को लेकर कारवाइयों की समीक्षा करना था. सिक्योरिटी एजेंसी के कार्यों की समीक्षा के अलावा नियद नेल्लार के तहत आने वाले गांवों की प्रोग्रेस की जानकारी लेनी थी. बता दें कि बीजापुर पहुंचे गृहमंत्री का यह दौरा काफी गोपनीय था. बीजापुर कलेक्ट्रेट में करीब दो घंटे उन्होंने प्रशासन, पुलिस एवं अर्ध सैन्य बल के अधिकारी के साथ बैठक की. लिहाजा गृह मंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.