प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का आज कवर्धा में अनोखा अंदाज देखने को मिला। देश में पहली बार किसी डिप्टी सीएम ने हितग्राहियों के घर पहुंचकर खुद अपने हाथों से गरीब परिवारों को राशन कार्ड दिए। जब डिप्टी सीएम अचानक हितग्राहियों के घर पहुंचे तो खुशी से झूम उठे। लोगों को कहते सुना गया कि राजनेता चुनाव के समय ही घर-घर जाकर वोट मांगते हैं और जीतने के बाद पलट कर नहीं देखते। लेकिन प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस कहावत को बदल कर रख दिया। 

जन समस्या निवारण शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। शिविर का आयोजन आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से किया गया। शिविर में उप मुख्यमंत्री ने नागरिकों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं, और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस पहल का उद्देश्य जनता की शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी निवारण सुनिश्चित करना है, जिससे नागरिकों को राहत मिले और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े। उप मुख्यमंत्री ने सभी विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को लर्निंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।