
Bihar news: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं और सभी अपना-अपना सरकार बनने का भी दावा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष औऱ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यह दावा कर रहे हैं कि इस साल बिहार में उनकी सरकार बनेगी. इसपर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘सत्ता नहीं बिहार का स्वाभिमान चाहिए’
पटना में आज शनिवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, तेजस्वी यादव और RJD के लोग सरकार बदलने की बात करते हैं, लेकिन किसे लाने की बात करते हैं? बिहार में गुंडाराज खत्म करने की जरूरत है. रूप बदलकर गुंडे लोग अपनी परिवारवाद और वंशवाद की जमीनदारी चलाना चाहते हैं. बिहार को इन सबसे मुक्ति चाहिए. सत्ता नहीं बिहार चाहिए, बिहार का स्वाभिमान चाहिए.
200 से अधिक सीट जीतने का दावा कर रहा एनडीए
बता दें कि दिल्ली में बंपर जीत हासिल करने के बाद बीजेपी और उसके साथी एनडीए के नेताओं का जोश हाई है. उनका कहना है कि बिहार में इस बार 200 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेगी और फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. खैर यह तो समय ही बताएगा की बिहार में इस बार किसकी सरकार बनती है.
ये भी पढ़ें- बिहार की सियासत में कन्हैया कुमार की वापसी! लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने तैयार किया पूरा प्लान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें