कानपुर देहात कांड पर लगातार सियासत जारी है. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कानपुर देहात की जो दुखद घटना हुई है, मैं व्यक्तिगत तौर से और सरकार के नाते भी दुखी हूं और परिवार के प्रति हमारी पूरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि इस घटना के जो भी जिम्मेदार दोषी हैं, मुकदमा दर्ज है, उसमें गिरफ्तारियां भी हो रही हैं, जांच भी चल रही है.

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि चाहे कांग्रेस पार्टी हो, चाहे समाजवादी पार्टी हो ऐसी दुखद घटना को राजनीतिक मुद्दा बनाने का प्रयास करना या जैसे राजनीतिक मुद्दों का इन लोगों के पास अभाव हो गया हो. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट तौर से बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार की नीति बहुत अस्पष्ट है कि अगर कोई भू माफिया है, कोई गुंडा है, कोई अपराधी है और उसने कोई सरकारी जमीन, किसी की निजी जमीन ग्रामसमाज की जमीन अवैध रूप से गुंडई के बल पर कब्ज़ा किया है जो अवैध कब्जों को हटाने की नीति है उनके लिए है.

इसे भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Case: अखिलेश यादव और ओवैसी के खिलाफ दायर याचिका खारिज, हेट स्पीच का मामला…

डिप्टी सीएम ने कहा कि अवैध कब्जे कई जगह गरीबों के द्वारा भी हैं, लेकिन सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया हुआ है कि गरीब को छेड़े नहीं और माफिया को छोड़े नहीं. उन्होंने कहा कि गरीब का अगर कोई अवैध कब्जा है सबसे पहले उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे, तभी उससे खाली कराने की कार्रवाई होगी.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले में वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर जो लोग खाली कराने का प्रयास किए जिसके परिणामस्वरूप यहां दुखद घटना हुई है, उसमें मुकदमा दर्ज है उसकी जाँच हो रही है उसमें कार्रवाई शुरू हो गई है और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि हम उस माता जी को उस बहन को अब जीवित नहीं ला सकते वो तो हम सबको छोड़ के चले गए, लेकिन जो उसके दोषी हैं उनको सजा भी दिलाएंगे और परिवार की जो भी सरकार की ओर से मदद होगी उस पर भी विचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Big News : आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला को बड़ा झटका, विधानसभा सदस्‍यता रद्द

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक