हापुड़. वन विभाग में तैनात डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस टीम ने तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तूफान में गिरे पेड़ों पर जुर्माने का डर दिखाकर किसान से डिप्टी रेंजर रिश्वत मांग रहा था.

पीड़ित किसान ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर द्वारा रिश्वत मांगने की विजिलेंस टीम से शिकायत की थी. विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार किया है. हापुड़ सिटी कोतवाली में आरोपी डिप्टी रेंजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

विजिलेंस एस्टेब्लिश एकाउंट से X पर ट्वीट करते हुए बताया गया है कि यूपी सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर मेरठ की ट्रैप टीम द्वारा कार्यलय वन क्षेत्राधिकारी, हापुड़ के डिप्टी रेंजर शशी शेखर शर्मा को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें – IAS मोहम्मद मुस्तफा का VRS को मिली मंजूरी, राज्य सरकार को पत्र भेजकर की थी मांग

रिश्वत मांगने पर इस नंबर पर करें शिकायत

वहीं ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की गई है कि कोई लोक सेवक आपके लंबित काम के बदले में रिश्वत मांग रहा हो तो सतर्कता अधिष्ठान, उत्तर प्रदेश के रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर सूचना दें.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक