नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम के समर्थकों द्वारा हिंसा फैलाने के बाद हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. निशाने पर खासतौर से बीजेपी की हरियाणा सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर हैं. जिन्होंने मई के महीने में गुरमीत राम रहीम के समर्थन में ट्वीट करते हुए उन्हें गरीबों की सेवा करने वाला समाजसेवी बताया था.
खट्टर के साथ कई बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं की फोटो साझा की जा रही हैं. इनमें पीएम मोदी की अखबार में छपी पुरानी ख़बर को प्रसारित किया जा रहा है. इस खबर में पीएम मोदी डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को सलाम कर रहे हैं. हांलाकि ये सभी खबरें और फोटो कितनी सच्ची हैं ये कोई नहीं जानता. लेकिन विरोधियों को एक मौका मिल गया है.
हांलाकि ये भी सच है कि हरियाणा में गुरमीत राम रहीम का आश्रम बड़ा वोटबैंक रहा है. जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता सजदा करते रहे हैं. लेकिन चूंकि केंद्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकारे है इसलिए निशाने पर वो ही हैं.