रायपुर। राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब के करीब स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0’ आगाज हो गया है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों से 7 कवि प्रदेशवासियों को हंसाने, गुदगुदाने और वीर रस की कविताओं से नया उत्साह भरने पहुंच चुके हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने दीप प्रज्वलन कर ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0’ की विधिवत शुरुआत की. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, NEWS 24 MP/CG और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन, संपादकीय निदेशक मनोज सिंह बघेल, सलाहकार संपादक संदीप अखिल, स्थानीय संपादक आशीष तिवारी, राजनीतिक संपादक डॉ. वैभव शिव पाण्डेय मौजूद रहे.
यहां देखें LIVE
बता दें, बीते 5 सालों से हर साल देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस साल कवि सम्मेलन का पांचवें बार आयोजन किया जा रहा है. इसके पहले हुए चार आयोजन 2019, 2021, 2022, 2023, 24 में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे लोगों ने हर साल इस कार्यक्रम को काफी सराहा है.
इस बार कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि डॉ हरिओम पंवार, हास्य व्यंग के कवि डॉ सुनील जोगी, डॉ सुरेंद्र दुबे, श्रृंगार रस की कवियित्री अनामिका जैन, हास्य व्यंग अनिल चौबे, गीतकार स्वयं श्रीवास्तव और रमेश विश्वहार की महफिल को सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं.
CM साय ने किया था पोस्टर विमोचन
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0’ के पोस्टर का विमोचन किया था. मुख्यमंत्री निवास में कार्यक्रम के दौरान चैनल के चेयरमैन नमित जैन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई दी. इस मौके पर न्यूज चैनल के चेयरमैन नमित जैन के अलावा संपादकीय निदेशक मनोज सिंह बघेल, सलाहकार संपादक संदीप अखिल, स्थानीय संपादक आशीष तिवारी, राजनीतिक संपादक डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल, जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल और प्रेस अधिकारी आलोक सिंह मौजूद रहे.
आयोजन में मिल रहा इनका साथ
आपकों बता दें कि इस आयोजन के प्रस्तुतकर्ता NEWS 24 नेशनल, NEWS 24 MP-CG लल्लूराम डॉट कॉम और हीरा ग्रुप eblu है. पावर्ड बाय सिंघानिया बिल्डकॉन, शुभम के मार्ट, संभव स्टील एंड पाइप्स, रेडियो पार्टनर 94.3 माई एफएम, डिजिटल ब्रॉडकास्टर ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि हैं.
को-पावर्ड बाय रहेजा ग्रुप, अष्टविनायक रियलटिस, आरती ग्रुप और जोरा द मॉल हैं. एसोसिएटेड पार्टनर रामा वर्ल्ड, ISBM यूनिवर्सिटी, जोफ़ फ्रेस फूड, वालफोर्ट बिल्डिंग एंड होम्स और सिम्बा हैं. स्ट्रेंथ पार्टनर में सागर TMT, स्काई TMT, निर्माण TMT, रामा TMT, कामधेनु स्टील, नंदन TMT, और सार्थक TMT हैं.
आयोजन के ऑटोमोबाइल पार्टनर स्काई ऑटो मोबाइल्स, शिवनाथ मोटर्स, साईं टीवीएस, कार ड्राइक्लीन पार्टनर कार आईकोंज, ट्रैवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स और बैंकिंग पार्टनर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक हैं.
प्री-ओंड कार पार्टनर लक्ष्मी मोटर्स, टेलीकॉम पार्टनर न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम, डिजिटल पार्टनर ब्लू बेनियन, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर क्लर्क शीन शूट्स, हेल्थ पार्टनर वी केयर हॉस्पिटल, स्नेक्स पार्टनर चिंतम प्रीमियम नमकीन एंड स्वीट्स, सपोर्टेड बाय में मुसाफिर पान मसाला, माया एग्री इंपेक्स, बार्बरीक वुड, वाचन, तारवानी डिटर्जेंट, पारख ज्वेलर्स और मोर हॉस्पिटल्स है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें