यशवंत साहू, भिलाई। ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ के लिए भिलाइयंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. दुर्ग-भिलाई की साहित्य बिरादरी न्यूज-24 मप्र-छग और लल्लूराम डॉट कॉम के बैनर तले होने वाले इस आयोजन में न केवल खुद शामिल होंगे, बल्कि लोगों से ऐसे मौके को नहीं चूकने की बात कह रहे हैं.

महिलाओं के संगठन स्वयंसिद्धा ग्रुप की डायरेक्टर सोनाली चक्रवर्ती ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय और फेवरेट कवि को सुनने महिलाएं रायपुर जाएंगी. वहीं शिक्षाविद् डॉ. डीएन शर्मा ने कहा कि आयोजन का रसपान करने के लिए साहित्य बिरादरी से जुड़े लोग जरूर जाएं. छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्र संग्रहक रिखी क्षत्रिय ने कहा कि मैं जा रहा हूं देखने, आप भी आए.

बता दें कि NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से 16 दिसंबर को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में देसी टॉक कवि सम्मेलन 2021 का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में कवि सम्राट कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे के साथ देश के कई नामचीन कवि शामिल हो रहे हैं.

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/Z51aQTAF3zs