रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के सानिध्य में हो रहे देसी टॉक कवि सम्मेलन के लिए लोग आयोजन स्थल इंडोर स्टेडियम में जुटने लगे हैं. अपने पसंदीदा कवि को सुनने में स्थान कोई बाधा न बने इसके लिए जरूरी है कि आप भी समय रहते सीट सुनिश्चित कर लें.

स्वराज एक्सप्रेस एसएमबीसी पर प्रसारित होने वाले सबसे लोकप्रिय शो देसी टॉक के 100 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, मीर अली मीर, विनीत चौहान, रमेश मुस्कान, अंकिता सिंह, किशोर तिवारी, पद्मलोचन शर्मा अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके होंगी, वहीं अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अजीत जोगी, राज्य मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों के अलावा बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी रहेगी. इंडोर स्टेडियम में रात आठ बजे से आयोजित कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के तहत सिटिंग व्यवस्था की गई है.

कवि सम्मेलन देखने आए लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बूढ़ा तालाब पार्किंग और सप्रे शाला मैदान में की गई है.

कवि सम्मेलन के प्रिंट मीडिया पार्टनर दैनिक हरिभूमि, प्रस्तुकर्ता सुमित बाज़ार, आरती ग्रुप, सिंघानिया बिल्डकॉन, ग्रामीण बैंक के साथ सहयोगी प्रस्तुकर्ता ब्लू लाइन टीएमटी, छत्तीसगढ़ पुलिस, स्वर्णभूमि, अभिनव बिल्डर्स इस आयोजन को खास बनाएंगे, तो इसके आर्कषण को चार चाँद लगाएंगे सिटी बज़, व्यास ट्रैवल्स, क्लार्क्स, उड़ान एकडेमी, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, लक्ष्मी मोटर्स, लक्ष्मी टेलीकॉम, ग्रेसफुल मीडिया, देशकार एडवर्टायजिंग, पिक एक्सक्लूजिव, ज़ोफ़ स्पाइस हैं.