रायपुर. राजधानी रायपुर में लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG के सौजन्य से आयोजित होने वाले देसी टॉक कवि सम्मेलन की जैसे-जैसे तारीख करीब आ रही है, लोगों में उत्साह में बढ़ोतरी होती जा रही है. प्रदेश के लोगों में कवि सम्राट कुमार विश्वास को रू-ब-रू सुनने की इच्छा तेज होती जा रही है. आयोजन को लेकर लोगों की सामने आ रही प्रतिक्रिया एक उत्साह का संचार कर रही है.
इस बार बालोद, बलौदाबाजार, आरंग और जशपुर जिले के रहवासियों ने देसी टॉक कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास की मौजूदगी के लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया है. लोगों का कहना है कि निश्चित तौर पर कुमार विश्वास को सुनने वालों को प्रदेश में कमी नहीं है, भरपूर संख्या में दर्शकों की सहभागिता होगी. इस आयोजन को लेकर लोगों ने शुभकामनाओं के रूप में अपनी प्रतिक्रिया दी. लोगों का कहना है कि इससे हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए. इस तरह के आयोजनों में सभी भी सहभागिता होनी चाहिए. कई लोगों ने पिछले साल के कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा किया. आयोजन के लिए लोगों ने लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG बधाई भी दी.
लोगों ने ये भी कहा कि कुमार विश्वास जैसे कवियों की वजह से माहौल बन जाता है. लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG की ओर से आयोजित किए जाने वाले कवि सम्मेलन का हमें हमेशा इंतजार रहता है. तो वहीं कई लोगों ने कहा कि 16 दिसंबर को उन्हें सुनने और देखने के लिए हमारा पूरा परिवार उत्सुक है. कई लोगों ने ये भी कहा कि वे परिवार और ईष्ट मित्रों के साथ आयोजन में शरीक होते रहे हैं. तो किसी ने स्थानीय भाषा में ज्वलंत विषयों को उठाने के लिए संदीप अखिल को धन्यवाद दिया. जानिए कवि सम्मेलन को लेकर क्या हैं लोगों की प्रतिक्रिया-
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें :
- छत्तीसगढ़ में 4 नए केंद्रीय विद्यालय होंगे शुरू, सीएम साय ने पीएम मोदी का जताया आभार
- छत्तीसगढ़ : स्कूल में घुसकर युवक ने महिला टीचर को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल
- 1 हसीना, 2 आशिक और खूनी अंतः एक ही महिला पर दिल हार बैठे चाचा-भतीजा, फिर एक ने दूसरे की हत्या कर दफनाया, ऐसे उठा मौत की राज से पर्दा…
- CG Breaking: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, नक्सलियों पर संदेह
- दिन दहाड़े हत्या से सनसनी: पुजारी के सेवक को लठ मारकर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक