रायपुर। कोरोना की वजह से आम लोगों के जीवन में आई मायूसी को दूर करने NEWS 24 MP-CG और lalluram ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ लेकर आए हैं. आयोजन में कवि कुमार विश्वास के साथ पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे और अन्य कवि अपनी कविताओं से आपकी शाम को खुशनुमा बनाने जा रहे हैं.
रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले आयोजन में आप किसी वजह से शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो आप NEWS 24 National, NEWS 24 MP-CG (टाटा स्काई के चैनल नंबर 1169) और अपने केबल के जरिए सीधा प्रसारण देख सकते हैं, इसके अलावा lalluram.com के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं.