रायपुर. स्वराज एक्सप्रेस के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘देसी टॉक अपन बात अपन अंदाज’ का डंका सात समंदर पार न्यूजर्सी में बजा है. यहां छत्तीसगढ़ दिवस के मौके पर देसी टॉक के पोस्टर का विमोचन हुआ. शहर के अल्बर्ट हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. इसके साथ ही ललित सिंघानिया, चंद्रकांत पटेल ने भी इसमें शिरकत की. इसके अलावा ओवरसीज भाजपा के कई पदाधिकारी और अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ के नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा की छत्तीसगढ़ी को देश-विदेश के लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने में मददगार इस देसी टॉक के पोस्टर का विमोचन न्यूजर्सी में होना एक सार्थक कदम है.
देसी टॉक अपन बात अपन अंदाज छत्तीसगढ़ी में हास्य-व्यंग्य का एक कार्यक्रम है. इसके तहत छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रसार और इसमे आ रहे बदलाव को प्रमुखता से स्थान दिया जाता है. साथ ही सियासी घटनाक्रम को चुटिले अंदाज में पेश किया जाता है. इसके अलावा रंगबाज सेगमेंट के तहत उभरती हुई प्रतिभा को भी प्लेटफार्म देने की कोशिश इस कार्यक्रम के जरिए की जाती है. इस कार्यक्रम को संदीप अखिल बिलकुल अलहदा अंदाज में पेश करते हैं, जिससे गंभीर से गंभीर मुद्दे आम लोगों को हंसते-हंसते हुए समझ आ जाता है.
इस कार्यक्रम को मिल रहे प्रतिसाद और अमेरिका में हुए इसके पोस्टर के विमोचन पर स्वराज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डाट कॉम के चेयरमेन नमित जैन ने खुशी जाहिर की है और अभार व्यक्त किया है.
गौरतलब है कि देसी टॉक कार्यक्रम स्वराज एक्सप्रेस चैनल पर हर शनिवार – दोपहर -1.30 बजे और रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है.