रवि गोयल,जांजगीर-चांपा. जिले के चंद्रपुर में रहने वाले एक युवक पर कुछ परिवार के लोगों ने दबंगई किये जाने का आरोप लगया है. जिसके सामने नगर पंचायत के अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं. चंद्रपुर के रहने वाले 6 परिवार ऐसे हैं जो शौचालय निर्माण कि राशि स्वीकृत होने के बावजूद भी सालों से अपने घर में शौचालय का निर्माण करवाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. यहां तक की इन परिवारों ने क्षेत्र के विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव को भी पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया था. लेकिन क्षेत्र के एक दबंग युवक के सामने सारे अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी बेबस नजर आ रहे हैं.

पीड़ित परिवार के सदस्य गोपाल बरेठ और लीला बाराई का कहना है कि वह 80 साल से वहां रह रहे हैं और पिछले कई सालों से शौचालय निर्माण के लिए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन क्षेत्र के दबंग युवक के डर से कोई भी इन परिवारों कि मदद करने सामने नहीं आ रहा है. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी जमीन से लगी हुई क्षेत्र के दबंग युवक राजू गुप्ता की भी जमीन है. राजू गुप्ता द्वारा पीड़ित परिवार कि जमीन को भी अपना बताकर बार-बार इन परिवारों को शौचालय निर्माण करने पर धमकी देता है. जिसके डर से न तो कोई ठेकेदार वहां शौचालय निर्माण कर रहा है और न ही नगर पंचायत के अधिकारी द्वारा कोई मदद कि जा रही है. ऐसे में मजबूरन वहां रहने वाले 6 परिवार के सदस्यों को खुले में ही शौंच के लिए जाना पड़ रहा है.

वहीं इस मामले में नगर पंचायत चंद्रपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देव प्रसाद साहू ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है और ठेकेदार को आदेश भी जारी किया जा चुका है. लेकिन जमीन विवाद के कारण काम रुका हुआ है. मैने मौके पर जाकर दोनों पक्षों को समझाया गया था. जमीन का सीमांकन कार्य भी कराया गया है. जो कि अभी प्रक्रियाधीन है. सीएमओ ने कहा कि एक बार फिर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश देने की कोशिश की जायेगी. सीएमओ का यह भी कहना था कि ठेकेदार को हमारे द्वारा आदेश दिया जा चुका है, लेकिन विवाद के चलते ठेकेदार वहां शौचालय निर्माण नहीं कर पा रहा है. ऐसे में हितग्राही चाहे तो स्वयं भी वहां शौचालय बना सकता हैं. उसके लिए स्वीकृत राशि प्रदान दे दी जायेगी.