रवि शुक्ला. मुंगेली. करोड़ों रूपये दान मिलने के बावजूद एमओयू के शर्तानुसार दानदाताओं की मूर्ति स्थापित नहीं की गई. इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आनन-फानन में मुंगेली में बीआरएसएम एग्रीकल्चर एवं इंजीनियरिंग कॉलेज का आज लोकार्पण कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया. इस लोकार्पण कार्यक्रम का दानदाताओं व ट्रस्टीगणों ने बहिष्कार कर दिया है. संस्था के ट्रस्टियों का कहना है कि शर्त के बावजूद दानदाताओं की प्रतिमा स्थापित नहीं करना बेहद खेदजनक है.  यही कारण है कि ट्रस्टियों ने लोकार्पण कार्यक्रम के बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. साथ ही लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने जा रहे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भी इस लोकार्पण का बहिष्कार करने का ट्रस्ट ने निवेदन किया है.

ट्रस्टियों का कहना है कि उन्हें लोकार्पण के लिए आमंत्रण पत्र भी नहीं भेजा गया. आज दोपहर के लोकार्पण कार्यक्रम की सूचना बीती रात ही मुंगेली कॉलेज के डीन द्वारा दी गई. इस तरह का कार्यक्रम आयोजन में यदि ट्रस्टी शामिल होगा तो अच्छा संदेश नहीं जायेगा. दानदाताओं के सहयोग को हतोत्साहित करने का यह प्रबंधन का कुत्सित प्रयास है. भवानी साव रामलाल साव, धर्मदा ट्रस्ट के संयोजक डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि यदि ट्रस्टियों के बहिष्कार के बावजूद आज कॉलेज का लोकार्पण किया गया तो यह ट्रस्ट के लिए काफी दुखद है. इसका खुलकर विरोध और बहिष्कार किया जायेगा. इस कार्यक्रम का यदि ट्रस्ट समर्थन करेगा तो भविष्य में दानदाताओं के मन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. जिसके चलते आज के लोकार्पण कार्यक्रम का ट्रस्टियों ने बहिष्कार करने का फैसला लिया है.